छात्रों का जंक्शन पर भारी बवाल, रोड़ेबाजी
सिपाही भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों ने रविवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बवाल किया। इस दौरान कई ट्रेनों को निशाना बनाया। छात्रों की भीड़ ने आमगोला पुल के नीचे दरभंगा से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता...
सिपाही भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों ने रविवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बवाल किया। इस दौरान कई ट्रेनों को निशाना बनाया। छात्रों की भीड़ ने आमगोला पुल के नीचे दरभंगा से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रोक दिया। आउटर पर ट्रेन में सवार होने के लिए ट्रैक पर खड़े हो गए। लोको पायलट ने ट्रेन रोकने से इनकार किया तो एसी कोच पर पथराव कर दिया। इसमें एसी कोच ए 1, बी 2 व बी 3 के शीशे चकनाचूर हो गए। कोच के अंदर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इसपर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी।
ट्रेन रुकने के बाद छात्रों ने बोगियों पर कब्जा जमा लिया। पथराव की सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी के जवान हरकत में आ गए। ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंचते ही सुरक्षा बल ने एसी कोच में घुसे छात्रों को बाहर निकाला। हालांकि, ट्रेन खुलने के बाद छात्रों ने फिर से कब्जा कर लिया।
अवध-असम एक्सप्रेस में यात्रियों से मारपीट : छपरा, सीवान, बलिया, सीतामढ़ी, रक्सौल व नरकटियागंज की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी छात्रों ने उत्पात मचाया। अवध-असम एक्सप्रेस की जनरल बोगियों के अलावा एसी व स्लीपर बोगियों पर भी कब्जा कर लिया। इस दौरान छात्रों व यात्रियों के बीच मारपीट हुई। एसी कोच में घुसे छात्रों का यात्रियों ने विरोध किया। सरयू-यमुना, टाटा-छपरा, मिथिला व मौर्य एक्सप्रेस पर भी छात्रों का कब्जा रहा।
बवाल से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। इस दौरान दर्जनों यात्रियों के सामान को क्षति पहुंची। छात्रों को रेल पुलिस ने पहले समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब स्थिति तनावपूर्ण हो गई तो पुलिस ने लाठियां चटकाई।
आरपीएफ के इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि छात्रों की भीड़ अधिक थी। इस दौरान ट्रेनों में सवार होने के लिए हो-हल्ला किया। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव की जांच कराई जाएगी।
23 केंद्रों पर 19839 छात्र हुए शामिल
मुजफ्फरपुर के 23 केंद्रों पर हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में 19,839 छात्र शामिल हुए। दो पालियों में हुई परीक्षा में कुल 28,896 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। पहली पाली में 14,448 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। इसमें 9,880 अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि 4,568 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में भी 14,448 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, जिसमें 9,959 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 4,489 छात्र अनुपस्थित रहे। एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्ण रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।