Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsHeatwave Preparedness Muzaffarpur Districts Implement Action Plan to Combat Severe Heat

भीषण गर्मी की आशंका, जिलों को जारी हुए एहतियाती निर्देश

मुजफ्फरपुर में भीषण गर्मी और लू से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट करते हुए हीट वेव एक्शन प्लान बनाने की बात कही है। सार्वजनिक स्थलों पर पानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 4 April 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी की आशंका, जिलों को जारी हुए एहतियाती निर्देश

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता भीषण गर्मी और लू से बचाव को लेकर जिलों में तैयारियां शुरू कर दी गई है। आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों और विभागों को अलर्ट कराया है। इसके लिए अभी से हीट वेव एक्शन प्लान बनाने की बात कही है, ताकि गर्मी और लू का प्रकोप बढ़ने पर इसपर नियंत्रण किया जा सके।

अपर मुख्य सचिव ने सार्वजनिक जगहों, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, अस्पताल और चौक-चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था करने को कहा है। इसकी जवाबदेही नगर विकास एवं आवास विभाग को सौंपी गई है। स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में अलग से वार्ड बनाने को कहा गया है, ताकि लू से बीमार का तुरंत इलाज शुरू हो सके। साथ ही सभी अस्पतालों में दवाइयां और चिकित्सकों की उपलब्धता का निर्देश दिया गया है।

अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि अधिक गर्मी पड़ने पर स्कूलों के समय में बदलाव किया जाना अनिवार्य है। सुबह की पाली में ही स्कूलों का संचालन किया जाए। वहीं, आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल के साथ ओआरएस पैकेट की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में करने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें