समीर हत्याकांड में नहीं आया गवाह, 20 को अगली सुनवाई
मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड की सुनवाई गुरुवार को हुई। अभियोजन की ओर से कोई गवाह पेश नहीं हुआ, जिसके कारण अगली सुनवाई 20 मार्च को निर्धारित की गई। नगर थानेदार मो. सुजाउद्दीन इस मामले...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड में गुरुवार को सुनवाई की गई। पूर्व से निर्धारित तिथि के बावजूद मामले में अभियोजन की ओर से कोई गवाह प्रस्तुत नहीं हुआ। इसके बाद सुनवाई के लिए न्यायालय ने 20 मार्च की तिथि तय कर दी है। पिछली तारीख पर नगर थाने के तत्कालीन थानेदार मो. सुजाउद्दीन गवाही के लिए सहरसा से पहुंचे थे। कोर्ट में उनका बयान नहीं दर्ज हो पाया था। अगल तारीख दे दी गई थी।
मो. सुजाउद्दीन ही इस केस के प्रथम सूचक हैं। उनके आवेदन पर हत्या की एफआईआर दर्ज की गई थी। उनकी गवाही इस मामले में प्रमुख मानी जा रही है। बता दें कि पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके कार चालक रोहित कुमार के दोहरे हत्याकांड में न्यायालय में स्पीडी ट्रायल चलाई जा रही है। इसमें नगर थानेदार को गवाहों को ससमय न्यायालय में उपस्थित कराने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। नगर थानेदार ने मामले में अब तक तीन गवाहों की पेशी कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।