Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsHeadmaster Surrenders in POCSO Act Case After Four Months on the Run

पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त एचएम ने कोर्ट में किया समर्पण

पॉक्सो एक्ट के आरोपित प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर मो. मजहर जीसान ने कोर्ट में समर्पण किया। उन पर एक स्कूली छात्रा के साथ गलत हरकत और दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज था। करीब चार महीने से फरार रहने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 20 Feb 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त एचएम ने कोर्ट में किया समर्पण

सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर मो. मजहर जीसान ने कोर्ट में समर्पण कर दिया। उन पर स्कूली छात्रा ने गलत हरकत और दुष्कर्म के प्रयास मामले में थाना में केस दर्ज कराया था। वे करीब चार महीने से फरार चल रहे थे। सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के फरार अभियुक्त हेडमास्टर ने कोर्ट में समर्पण किया है। उनके घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई के लिए कोर्ट से वारंट जारी था। कुर्की की तैयारी चल रही थी। इसी बीच उन्होंने समर्पण कर दिया।

गौरतलब है कि बीते 17 अक्टूबर 2024 को स्कूल में एचएम ने छात्रा को करीब तीन बजे बुलाया। उसके बाद कमरे में ले गये। घुसते ही हेडमास्टर ने दरवाजा बंद कर अश्लील हरकत व छेड़खानी करने लगा। गलत करने की कोशिश पर छात्रा चिल्लाने लगी। उसके बाद रसोइया के पहुंचने पर बच्ची को कमरे से बाहर निकाला गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें