मोतीपुर में महायज्ञ आज से, निकली कलश यात्रा
बरजी पंचायत के वार्ड आठ में नवनिर्मित मंदिर में हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ की बैठक मंगलवार को हुई। यह पांच दिवसीय महायज्ञ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए किया जा रहा है। कलश यात्रा...

मोतीपुर हिन्दुस्तान संवाददाता। बरजी पंचायत के वार्ड आठ में बुधवार से शुरू होने वाले नवनिर्मित मंदिर में स्थापित हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ को लेकर यज्ञ समिति की बैठक नीरज कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई। इसमें पांच दिवसीय महायज्ञ सह हनुमान जी महाराज प्राण प्रतिष्ठा को सौहार्द्र व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई। समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा और यज्ञ को लेकर दो अप्रैल को कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो पहाड़ चक खिंगहा गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी घाट से जलबोझी करेगी। मौके पर राहुल कुमार सर्राफ, रौशन सिंह, अमित कुमार सिंह, रंजीत गुपा, मुन्ना साह, चंदन शर्मा, शिवनाथ ठाकुर, बालेश्वर ठाकुर, पुनीत साह, पुनीत महतो आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।