संवैधानिक अधिकारों से लोहार समाज वंचित
गायघाट,एक संवाददाता। हनुमाननगर में रविवार को लोहार कल्याण समिति के बैनरतले सभा हुई। कार्यक्रम
गायघाट,एक संवाददाता। हनुमाननगर में रविवार को लोहार कल्याण समिति के बैनरतले सभा हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन जटहु ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। लोहार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि समाज को उसके संवैधानिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने सत्ता में भागीदारी की मांग करते हुए कहा कि लोहार समाज को राजनीतिक रूप से मजबूत किए बिना समुचित विकास संभव नहीं है। विराट लोहार सम्मेलन के संयोजक मुकेश कुमार शर्मा ने कहा कि जब तक लोहार समाज को उसका संवैधानिक अधिकार वापस नहीं मिलता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने नौ मार्च को मुजफ्फरपुर में आयोजित विराट लोहार सम्मेलन में भाग लेने की अपील की। इस मौके पर विद्यापति ठाकुर, जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम ठाकुर, सह संयोजक अरुण कुमार ठाकुर, शिव प्रसाद शर्मा, देवनारायण ठाकुर, मुखिया पति अशोक कुमार शर्मा, सुजीत कुमार शर्मा, दीपू ठाकुर, लोकेश कुमार, रामस्वार्थ ठाकुर, गंगा ठाकुर, राजू ठाकुर, रणधीर कुमार, राजन कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।