बंदरा में आधा दर्जन गांवों का संपर्क टूटा, पलायन तेज
बंदरा में आधा दर्जन गांवों का संपर्क टूटा, पलायन तेज
बागमती के जलस्तर में तेजी से उफान से पूर्वी इलाकों में बाढ़ तबाही मचा रही है। प्रखंड की मुन्नी बैंगरी व हत्था पंचायत के सभी गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है। सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। निचले इलाकों से लोगों का ऊंचे स्थलों की ओर पलायन जारी है।दर्जनों परिवार अपने घरों की छत या छप्पर पर रहना शुरू कर दिये हैं। सकरी-भिरारी-खड़गपुर पथ, खड़गपुर-सखौरा, केवटसा-सखौरा, केवटसा-बंदरा, हत्था-लोहरखा, सखौरा-तेपरी आदि पथों पर तीन से चार फीट बाढ़ का पानी बहने लगा है। सकरी-केवटसा पर भी दबाब तेजी से बढ़ रहा है। सकरी मन नदी के ऊपर से जाने वाली हाईटेंशन तार जोड़ने की मांग की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।