Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsGuest Teachers Appointment Under Scrutiny at BRA Bihar University After Complaint

बिहार विश्वविद्यालय में कई अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति जांच के घेरे में

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू में कई अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जांच चल रही है। शिकायतकर्ता पप्पू कुमार का आरोप है कि कई शिक्षक बिना अर्हता के नियुक्त हुए हैं। राजभवन ने विवि प्रशासन को 29 बिंदुओं पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 27 Dec 2024 08:31 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में पढ़ाने वाले कई अतिथि शिक्षक की नियुक्ति जांच की जद में आ गई है। राजभवन में पप्पू कुमार नाम के व्यक्ति की शिकायत के बाद राज्यपाल के अपर सचिव ने कुलपति और कुलसचिव से जवाब मांगा है।

आवेदक पप्पू ने कहा है कि कई अतिथि शिक्षक बिना अर्हता के नियुक्त हो गये हैं। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए राजभवन ने विवि प्रशासन को पत्र लिखा है। अतिथि शिक्षकों समेत राजभवन ने 29 बिंदुओं पर जवाब मांगा है। एक महिला कॉलेज के प्रधान सहायक की नियुक्ति पर भी राजभवन ने विवि प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। राजभवन ने विवि को निर्देश दिया है कि प्रधान सहायक के पद पर अगर उनकी नियुक्ति गलत है तो इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई जाये। दोषी से राशि वसूल की जाये।

लॉ की प्रवेश परीक्षा लेने की भी शिकायत राजभवन से की गई है। कहा गया है कि लॉ की प्रवेश परीक्षा विवि प्रशासन नहीं ले सकता है। एक लॉ कॉलेज में अवैध वसूली पर भी राजभवन ने विवि से रिपोर्ट भेजने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें