सेवा नियमितीकरण को शिक्षामंत्री से मिले अतिथि शिक्षक
मुजफ्फरपुर में बिहार राज्य विश्वविद्यालय अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ ने शिक्षा मंत्री और विधान परिषद के सभापति से मुलाकात की। शिष्टमंडल ने अतिथि शिक्षकों की सेवा नियमितीकरण की मांग की। उन्होंने बताया...
मुजफ्फरपुर। बिहार राज्य विश्वविद्यालय अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के नेतृत्व में सभी विश्वविद्यालयों के अतिथि प्राध्यापकों का शिष्टमंडल शिक्षामंत्री सुनील कुमार, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह व शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ से भेंट की। इस मुलाकात में शिष्टमंडल ने बिहार के विश्वविद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवा नियमितीकरण के लिए अपना पक्ष रखा। शिष्टमंडल ने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति यूजीसी और बिहार सरकार के नियमों एवं परिनियमों के अनुसार की गई है। इन अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए विश्वविद्यालय चयन समिति द्वारा इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया में सभी मानकों का ध्यान रखा गया है। संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि बिहार में इससे पूर्व भी अस्थाई और पार्ट टाइम शिक्षकों का समायोजन किया गया है। अन्य राज्यों जैसे बंगाल, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और हाल के दिनों में झारखंड में भी अतिथि शिक्षकों की सेवाओं का समायोजन और नियमितीकरण किया गया है। शिक्षा मंत्री एवं विधान परिषद के सभापति ने शिष्टमंडल को भरोसा दिलाया कि अतिथि शिक्षकों की सेवा को सुरक्षित करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।