जीएसटी की छापेमारी के भय से गिरे दुकानों के शटर
मंगलवार को हिटी सकरा प्रखंड के विभिन्न बाजारों में जीएसटी विभाग की छापेमारी की अफवाह से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानों के शटर पूरे दिन गिर रहे थे और व्यवसायियों ने एक-दूसरे से जानकारी ली।...

सकरा/बंदरा। हिटी सकरा प्रखंड के सकरा, सुजावलपुर, दरधा, ढोली बाजार में मंगलवार को जीएसटी विभाग की छापेमारी की चर्चा जोरों पर रही। छापेमारी के भय से उक्त सभी बाजारों की दुकानों के शटर पूरे दिन गिर रहे। इस दौरान दुकानदार एक-दूसरे से कार्रवाई की जानकारी लेते रही। हालांकि, देर शाम तक छापेमारी की पुष्टि किसी दुकानदार ने नहीं की। वहीं, बंदरा क्षेत्र में भी छापेमारी की अफवाह फैलने से सभी दुकानें एक-एक कर बंद हो गईं। छापेमारी के डर से व्यवसायियों में हरकंप मचा रहा। करीब चार घंटे तक व्यवसायियों के बीच अफरातफरी की स्थिति कायम रही। छापेमारी के डर से पियर, बंदरा, रतवारा, बरियारपुर, मतलुपुर, तेपरी आदि में दुकानें बंद रहीं। वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि किसी ने छापेमारी की अफवाह उड़ाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।