वाणिज्य कर विभाग का सूतापट्टी में दूसरे दिन भी छापा जारी
मुजफ्फरपुर में केंद्रीय और राज्य वाणिज्य कर विभाग की जीएसटी टीम द्वारा जीएसटी चोरी के मामले में कार्रवाई जारी है। अधिकारियों ने संदिग्ध दुकानों की जांच की और बड़े व्यवसायियों से पूछताछ की। जांच में...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। केंद्रीय वाणिज्य कर विभाग की जीएसटी टीम और राज्य वाणिज्य कर विभाग द्वारा शहर के सूतापट्टी इलाके में जीएसटी चोरी को लेकर कार्रवाई बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी की यह कार्रवाई उन्हीं दुकानों पर हुई, जिनको मंगलवार की देर शाम सील किया गया था। इस क्रम में वाणिज्य कर विभाग की टीम बुधवार की शाम फिर से उन दुकानों पर पहुंची और सील को खोलकर फिर से उनके बही खातों की जांच शुरू की। इस दौरान अधिकारियों ने सभी प्रतिष्ठानों के मालिकों को बुलाकर उनसे कई बिंदुओं पर पूछताछ की।
जानकारी के अनुसार इस क्रम में शहर के एक बड़े व्यवसायी और एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेता संजय केजरीवाल के प्रतिष्ठान की भी जांच की गई। खबर लिखे जाने तक सभी चारों दुकानों से मिले दस्तावेजों की जांच में टीम जुटी हुई थी। वह खरीद-बिक्री से जुड़े एक-एक दस्तावेज का मिलान संबंधित रोकड़ पंजी और बही खातों से कर रही थी।
गौरतलब है कि ये चारों प्रतिष्ठान अपने संदिग्ध लेन देन को लेकर पहले से ही विभाग के रडार पर थे। जीएसटी में गड़बड़ी को लेकर वाणिज्य कर विभाग की केंद्रीय अन्वेशन ब्यूरो उनकी गतिविधियों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा था। इस दौरान बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी किए जाने के सबूत मिलने के बाद छापेमारी की यह कार्रवाई मंगलवार से चल रही है। छापेमारी गुरुवार को भी जारी रहने के संकेत विभागीय अधिकारियों ने दिए।
अपर राज्य वाणिज्य कर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि जांच अभी चल रही है। जीएसटी जमा करने को लेकर कुछ अनियमितता के संकेत मिले हैं। उनका अभी मिलान किया जा रहा है। कुछ भी पुख्ता मिलने पर विभागीय नियमानुसार कारोबारियों को नोटिस दिया जाएगा। उनके जवाब मिलने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।