Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsGroup of 15-20 Youths Kidnap Young Woman in Vaishali One Captured and Beaten

शादी से दो दिन पहले युवती को पानापुर के दबंगों उठाया, भीड़ के हत्थे चढ़ा एक युवक

वैशाली के कटहरा थाना क्षेत्र में युवती के घर पर 15-20 युवकों ने धावा बोला और उसे अपहरण कर लिया। ग्रामीणों ने एक अपहर्ता को पकड़कर जमकर पीटा। लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। युवती की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 5 Feb 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
शादी से दो दिन पहले युवती को पानापुर के दबंगों उठाया, भीड़ के हत्थे चढ़ा एक युवक

-थार और फॉर्चुनर गाड़ी से 15-20 दोस्तों के साथ मिलकर युवती के घर पर बोला धावा -युवती को उठा लेने के दौरान ग्रामीणों ने अपहर्ताओं में से एक को दबोचा, जमकर पीटा

-भीड़क की पिटाई से गंभीर हुए युवक को कटहरा पुलिस ने पीएमसीएच में कराया है भर्ती

-युवती के अपहरण के आरोपित युवक के पिता पानापुर बेटे के गायब होने की शिकायत लेकर पहुंचे

-पानापुर थानेदार ने जानकारी ली तो सच्चाई आई सामने, शिकायतकर्ता को पीएमसीएच भेजा

न्यूमेरिक

06 फरवरी को है लडकी की हल्दी व पूजा मटकोर

07 फरवरी को बारात की कर ली गई थी तैयारी पूरी

22 जनवरी को लड़की को उठा लेने की दी थी धमकी

मुजफ्फरपुर/वैशाली, हिन्दुस्तान टीम।

वैशाली के कटहरा थाना के एक गांव में शादी के दो दिन पहले मंगलवार की देर रात पानापुर के युवकों ने धावा बोला। दो लग्जरी गाड़ियों से पहुंचे एक दर्जन से अधिक युवकों ने युवती को उसके घर से उठा लिया। जमकर फायरिंग की। जेवर आदि भी ले लिए। लड़की के भाई सिर पर बट से मारा। लड़की के अपहरण की सूचना फैलते ही ग्रामीण एकजुट हो गए। हवाई फायरिंग करते हुए अपहर्ता भागे। ग्रामीणों ने उनमें से एक युवक को दबोच लिया। भीड़ ने उसकी जमकर कुटाई की।

अपहर्ता लड़की को ले जाने में कामयाब हो गए। लडकी के पिता ने पानापुर के सुबोध झा के पुत्र विक्की झा को नामजद और करीब 15-20 अज्ञात युवकों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया है कि अपहर्ताओं में कई युवक पुलिस और फौजी जैसा वर्दी भी पहने हुए थे।

सूचना पर पहुंची कटहरा थाने की पुलिस ने चिंताजनक स्थिति में धराए अपहर्ता को चहेराकला पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच ले जाकर भर्ती कराया। इधर, पानापुर थाना में सुबोध झा नामक ग्रामीण पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसका पुत्र विक्की झा रात से गायब है। पानापुर के थानेदार राजबल्लभ यादव ने पूरे मामले की जब जानकारी ली और कटहरा थानेदार से बात की तो हकीकत खुलकर सामने आ गई। पानापुर थानेदार ने सुबोध झा को पीएमसीएच में घायल पुत्र को तलाशने के लिए बोला। हालांकि सुबोध झा ने पुलिस को बताया कि जानकारी मिलने पर वे लोग पीएमसीएच गए थे लेकिन विक्की वहां नहीं मिला है।

पानापुर पुलिस को बताया गया है कि इलाके के एक दबंग परिवार के युवक का कटहरा के उक्त युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की की शादी दूसरी जगह होने पर उक्त युवक अपने दोस्तों को इकट्ठा किया और दो गाड़ियों पर चढ़कर युवती के घर पर धावा बोल दिया। युवती को लेकर वहां से निकल गया है। अब तक युवती का कहीं भी सुराग नहीं मिला है। थार और फॉर्चुनर गाड़ी भी नहीं मिल रही है। घटना को लेकर लड़की पक्ष के लोगों ने कटहरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच और अपहृत युवती का सुराग ढूंढ रह है।

आज होनी थी लड़की की हल्दी का रस्म, कल पूजा मटकोर :

अपहृत युवती का छह फरवरी को हल्दी की रस्म अदायगी और पूजा मटकोर है। सात को बारात आने वाली है। इसी बीच 15-20 युवक हाथ में पिस्टल, रॉड, तलवार आदि से लैस होकर पहुंचे। हवाई फायर करते हुए लड़की के घर में घुसे। युवती को उठाकर गाड़ी में बैठा लिया। बदमाश पहले घर के पीछे से छत पर चढ़े। छत से घर में प्रवेश करने का उन्हें रास्ता नहीं मिला तो नीचे आ गए और फिर फायरिंग करते घटना को अंजाम दिया। अपहर्ताओं में एक को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ा। घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा और एक सावल जब्त किया है।

विरोध करने पर लड़की वालों के साथ की मारपीट :

कमरे खुलवाकर प्रवेश करते ही हथियार के बल पर लड़की के दोनों भाई व घर के लोगों को कब्जे में ले लिया। विरोध करने पर लड़की के घर वालों के साथ मारपीट भी की। एक कमरे में लड़की अपनी दो बहनों के साथ सोई थी। उस कमरे को जबर्दस्ती खुलवाया और लड़की को गाड़ी में ले गए। इसी दौरान पीड़ित परिवार के चीखने-चिल्लाने पर ग्रामीण जुटने लगे। जब दूसरी पुत्री को भी साथ में ले जाने लगे तो ग्रामीणों के विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग करने लगे।

22 जनवरी को मोबाइल फोन पर दी थी धमकी :

अपह्रता के पिता ने घटना के संबंध में पुलिस को बताया है कि बीते 22 जनवरी को मोबाइल फोन पर धमकी मिली थी। कॉल कर बोला गया था कि पुत्री की शादी नहीं करों सकते।रोक दो। वरना लड़की और उसके होने वाले पति की हत्या कर देंगे। कॉल करने के बाद गांव में थार गाड़ी से युवकों को घूमते हुए देखा गया था। तब लड़की के पिता ने स्थानीय सरपंच को भी इस घटना की जानकारी दी। कटहरा थाना की पुलिस को भी मौखिक रूप से सूचना दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें