Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsGovernment Jobs Recommended for Dependents of 23 Officials in Muzaffarpur

अनुकंपा पर नौकरी के लिए 23 अभ्यर्थियों की अनुशंसा

मुजफ्फरपुर में जिला अनुकंपा समिति की बैठक में 23 सरकारी सेवकों के आश्रितों के लिए अनुकंपा आधारित सरकारी नौकरी की अनुशंसा की गई। 24 अभ्यर्थियों में से 23 पात्र आवेदकों का चयन किया गया, जबकि एक का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 22 Feb 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
अनुकंपा पर नौकरी के लिए 23 अभ्यर्थियों की अनुशंसा

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले के 23 सरकारी सेवकों के आश्रितों के लिए अनुकंपा आधारित सरकारी नौकरी की अनुशंसा की गयी है। शनिवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक में यह अनुशंसा की गई।

विभिन्न विभागों से 24 सरकारी सेवकों के आश्रितों ने अनुकंपा समिति के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया था। जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक में इसपर विचार-विमर्श किया गया। सरकारी मानदंड के अनुरूप पात्रता की सभी शर्तों पर बिंदुवार विचार के बाद 23 पात्र आवेदकों का चयन किया गया। कागजात अपूर्ण रहने के कारण एक अभ्यर्थी का प्रस्ताव फिलहाल रोका गया है। इनका प्रस्ताव आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा।

डीएम ने प्रावधान के अनुरूप प्रत्येक तीन माह पर अनुकंपा समिति की नियमित बैठक कराने और सरकारी मानदंड के सभी शर्तों का कड़ाई से पालन करने व योग्य आवेदक का प्रस्ताव ही बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश स्थापना उपसमाहर्ता को दिया। नियुक्ति के प्रावधान एवं मानदंड का सख्ती से पालन करने व नियुक्ति में पूरी पारदर्शिता अपनाने को कहा। बैठक में उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, सिविल सर्जन अजय कुमार, अपर समाहर्ता लोक शिकायत बृजकिशोर भगत, डायरेक्टर डीआरडीए संजय कुमार, स्थापना उपसमाहर्ता टोनी, जिला भविष्य निधि पदाधिकारी वैशुर रहमान समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें