Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsGhaziabad plant refuses to provide oxygen

गाजियाबाद प्लांट ने ऑक्सीजन देने से किया इंकार

ऑक्सीजन को लेकर संकट बरकरार है। कोविड मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का दावा हर दिन फेल हो रहा है। सरकारी कोविड केयर से लेकर निजी अस्पताल तक को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 21 April 2021 08:01 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता

ऑक्सीजन को लेकर संकट बरकरार है। कोविड मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का दावा हर दिन फेल हो रहा है। सरकारी कोविड केयर से लेकर निजी अस्पताल तक को आवश्यकता से काफी कम ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है। अब नया संकट आ गया है कि गाजियाबाद की ऑक्सीजन सप्लाई कंपनी ने लिक्विड सप्लाई करने से इंकार कर दिया है। कंपनी का कहना है कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत हो गयी है। इस कारण अभी मुजफ्फरपुर को ऑक्सीजन सप्लाई नहीं की जा सकती है।

इधर, मांग के अनुसार अस्पतालों को सिर्फ 40-50 फीसदी तक ऑक्सीजन उपलब्ध हो पा रहा है। कमी के कारण ऑक्सीजन सिलेंडर एक बार में नहीं मिल पा रहे हैं। एक-दो सिलेंडर करके अस्पतालों को दिन में दो से तीन बार सप्लाई किया जाता है। जूरन छपरा और माड़ीपुर के निजी कोविड केयर अस्पताल ने ऑक्सीजन नहीं होने की बात बता मरीजों को दूसरे अस्पतालों में ले जाने की कह रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें