सफाई कर्मी नहीं मिलने से कूड़ा कलेक्शन ठप
मुजफ्फरपुर। कार्यालय संवाददाता शहर के वार्ड संख्या-48 में महामारी के बीच सफाई व्यवस्था ठप...
शहर के वार्ड संख्या-48 में महामारी के बीच सफाई व्यवस्था ठप हो गई है। वार्ड में बारह की जगह चार कर्मी काम कर रहे हैं। इसके कारण कूड़ा उठाव से लेकर नाले की सफाई तक का कम बंद है।
इस वजह से वार्ड के लक्ष्मी नारायण कॉलोनी, कन्हौली, शारदा नगर इलाके में गंदगी के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय पार्षद मोहम्मद हसन ने बताया कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन भी प्रभावित है। पार्षद ने बताया कि निगम प्रशासन की ओर से सफाई कर्मचारी उपलब्ध कराने को लेकर सिर्फ झूठा आश्वासन मिल रहा है। शहर के वार्ड-40 में भी चार सफाई कर्मी के भरोसे काम चल रहा है। समस्या के लिए स्थानीय पार्षद ने भी नगर आयुक्त से शिकायत की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।