शिविर में 156 की नेत्र जांच, मोतियाबिंद के 35 मरीज चिह्नित
औराई के धरहरवा पंचायत के पररी ग्राम में एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 156 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिसमें 35 मोतियाबिंद के मरीज चिह्नित हुए। चिह्नित रोगियों का...
औराई, एसं। प्रखंड की धरहरवा पंचायत के पररी ग्राम में सारण की एक निजी आई हॉस्पिटल के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। इसका उद्घाटन समाजसेवी उमेश राय, सुनील यादव, कुलदीप यादव, शिवांश यादव, किरण देवी, अनिल कुमार, सचिन कुमार ने किया। शिविर में नेत्र रोग चिकित्सक डॉ. अरविंद कुमार ने 156 मरीज के आंख की जांच की। इस दौरान मोतियाबिंद के 35 मरीजों को चिह्नित किया गया। शिविर के संचालक ने बताया कि चिह्नित रोगी को 12 नवंबर को संस्थान के अस्पताल ले जाकर लेंस लगा उनका ऑपरेशन कराया जाएगा। मरीजों को दवा, चश्मा, खाना आदि सुविधा निशुल्क दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।