Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरFour months of new season passed without nomination due to Corona

कोरोना के कारण बिना नामांकन के बीता नये सत्र का चार माह

जिले में कल्याण विभाग की ओर से संचालित आवासीय विद्यालयों में कोरोना के कारण बच्चों का नामांकन नहीं हो सका। ऐसे में बिना नामांकन व पढ़ाई के ही नये सत्र का चार माह बीत गया। अब विभाग की ओर से जल्द ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 1 Aug 2020 04:43 PM
share Share

जिले में कल्याण विभाग की ओर से संचालित आवासीय विद्यालयों में कोरोना के कारण बच्चों का नामांकन नहीं हो सका। ऐसे में बिना नामांकन व पढ़ाई के ही नये सत्र का चार माह बीत गया। अब विभाग की ओर से जल्द ही नामांकन लिए जाने का आश्वासन दिया जा रहा है। कक्षा एक व छह तक में नामांकन के लिए फरवरी में प्रवेश परीक्षा ली गयी थी। रिजल्ट निकलने के बाद मार्च में बच्चों का नामांकन लिया जाना था और अप्रैल से नये सत्र को लेकर कक्षा का संचालन किया जाना था। लेकिन, कोरोना के कहर व लॉकडाउन के कारण 22 मार्च से ही स्कूल बंद है। ऐसे में उनकी चार माह की पढ़ाई बाधित हो गयी है। जिला कल्याण अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि नामांकन को लेकर सरकारी आदेश का इंतजार है। उसके आते ही नामांकन लिया जाएगा। कक्षाएं स्कूल खुलने के बाद ही चलेंगी। वहीं पहले से नामांकित बच्चों को छात्रवृत्ति उनके अभिभावकों के खाते में भेजी जा रही है। वे ऑनलाइन पढ़ाई भी कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें