Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFour Human Traffickers Arrested in Muzaffarpur 22 Minors Rescued

मामा-फुफा बन 22 बच्चों को ले रहे थे तस्कर

मुजफ्फरपुर में रेल थाना ने चार मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने नाबालिगों को तस्करी के लिए रखा था। गुप्त सूचना पर कर्मभूमि एक्सप्रेस में छापेमारी करके 22 नाबालिगों को मुक्त कराया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 16 Jan 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेल थाना मुजफ्फरपुर ने गिरफ्तार चार मानव तस्करों को पूछताछ के बाद गुरुवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। रेल थाना की टीम आगे का अनुसंधान कर रही है। तस्करों के पास से मिले मोबाइल की वैज्ञानिक जांच के लिए तकनीकी सेल से संपर्क किया है। ये तस्कर खुद को नाबालिगों के रिश्तेदार बता रहे थे। बच्चों को ले जाने के लिए उनके परिजनों को 15 हजार रुपये तक एडवांस में दिये थे।

आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कर्मभूमि एक्सप्रेस में छापेमारी कर 22 नाबालिगों को मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया था। चार मानव तस्करों कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र के जलकी गांव के शिवदयाल महतो, कोढ़ा के गहेली पाचम के सुशील मंडल, बरारी थाना क्षेत्र के राजगांव निवासी मो. इकबाल हुसैन और किशनगंज के बहादुरगंज के नटुआपारा के मो. रेहान को गिरफ्तार किया गया था। मुक्त कराये गए नाबालिग कटिहार और दो किशनगंज के रहनेवाले हैं। सभी को पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई के लिए रेल पुलिस को सौंपा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें