Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरFormer UPSC Chairman Prof DP Agrawal to Guide MIT Students on Exam Success

यूपीएससी के पूर्व चेयरमैन एमआईटी के छात्रों को देंगे टिप्स

यूपीएससी के पूर्व चेयरमैन प्रो. डीपी अग्रवाल 4 दिसंबर को एमआईटी में छात्रों को परीक्षा की तैयारी और साक्षात्कार के टिप्स देंगे। एमआईटी के 40% से अधिक छात्र सिविल सेवाओं की ओर रुझान रखते हैं। यह पहली...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 10 Nov 2024 05:20 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। यूपीएससी के पूर्व चेयरमैन प्रो. डीपी अग्रवाल एमआईटी के छात्रों को परीक्षा में सफलता के टिप्स देंगे और उन्हें बताएंगे कि परीक्षा की तैयारी कैसे करें। चार दिसंबर को एमआईटी में वे छात्रों से रूबरू होंगे।

एमआईटी के 40 फीसदी से अधिक छात्रों का रुझान इस कैरियर की ओर है और इसे लेकर यह पहल संस्थान की ओर से की गई है। संस्थान की ओर से छात्रों के बीच उनके कैरियर को लेकर रूझान का पता कराया गया। इसके बाद इस दिशा में यह तैयारी की गई। एमआईटी के प्राचार्य मिथिलेश कुमार झा ने कहा कि यह पहली बार होगा जब जब पूर्व अध्यक्ष यहां के छात्रों से संवाद करेंगे। दो दिनों के कार्यक्रम में छात्रों को परीक्षा की तैयारी से लेकर साक्षात्कार के बारे में चेयरमैन बताएंगे। प्राचार्य ने कहा कि यहां के छात्रों में काफी प्रतिभा है और सिविल सर्विस की ओर उनमें जुनून भी काफी है। यूपीएससी के पूर्व चेयरमैन से इस कार्यक्रम के लिए मंजूरी मिल चुकी है। वह शिक्षा मंत्रालय में रहने के साथ ही आईआईटी दिल्ली के भी प्रोफेसर रह चुके हैं। यह पहला मौका है जब इतने बड़े स्तर के शिक्षाविद् बच्चों से संवाद करने आ रहे हैं।

किन चीजों का रखना है ध्यान, बताएंगे प्रो. अग्रवाल

प्राचार्य ने कहा कि यूपीएससी की तैयारी में किस तरह की चीजों को ध्यान में रखना चाहिए, साक्षात्कार में छात्रों को कहां-कहां दिक्कतें आती हैं, इन सब पर बच्चों के साथ पूर्व चेयरमैन अग्रवाल संवाद करेंगे। इसके साथ ही अपने अनुभवों को भी साझा करेंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। छात्रों में भी इसे लेकर काफी उत्साह है।

यूपीएससी में प्रो. अग्रवाल ने इनकी की थी शुरुआत

प्रो. अग्रवाल ने अध्यक्ष रहते हुए यूपीएससी के कामकाज में गति लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने भर्ती परीक्षा प्रक्रिया में योग्यता परीक्षण की शुरुआत की। भर्ती परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सहित यूपीएससी में ई-गवर्नेंस पहल की ओर भी उन्होंने कदम बढ़ाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें