Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFormer Deputy CM Sushil Kumar Modi s Death Anniversary Commemorated in Muzaffarpur

चैंबर सभागार में 17 को मनेगी सुशील मोदी की पुण्यतिथि

मुजफ्फरपुर में 17 मई को पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। कार्यक्रम की तैयारी के लिए बैठक हुई, जिसमें मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता और पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने सुशील मोदी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 12 May 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
चैंबर सभागार में 17 को मनेगी सुशील मोदी की पुण्यतिथि

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जवाहरलाल रोड स्थित चैंबर सभागार में 17 मई को पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रविवार को चैंबर सभागार में बैठक हुई। कार्यक्रम के सह संयोजक दीपक बंका ने कहा कि जिनकी बदौलत प्रदेश और पार्टी का विकास हुआ, उनकी याद में यह कार्यक्रम हो रहा है। पंचायतीराज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में सुशील मोदी के मार्गदर्शन की चर्चा की। वहीं, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने सुशील मोदी को अपना अभिवावक बताया। भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार ने सुशील मोदी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।

पश्चिमी जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने कहा कि सुशील मोदी की प्रेरणा से ही व्यवसाय के साथ-साथ राजनीति क्षेत्र में आया। मेयर निर्मला साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविन्द सिंह, परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसरिया, अशोक सिंह, प्रियांशू मोदी ने विचार रखे। मौके पर देवीलाल, रंजन साहू, देवांशु किशोर, भोला चौधरी, केशव चौबे, दीपक पोद्दार, सज्जन शर्मा, गरीबनाथ बंका, सुरेश खेतान, मदनमोहन कृष्णा, भारत भूषण, डॉ. मोना, राजीव रंजन, अशोक शर्मा आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें