पूर्व सैनिक सेवा परिषद की 12वीं शाखा का गठन
मुजफ्फरपुर में पूर्व सैनिक सेवा परिषद की 12वीं शाखा कोल्हुआ का गठन हुआ। यह आमसभा एक निजी स्कूल में आयोजित की गई, जिसमें ग्रुप कैप्टन बसंत कुमार ने अध्यक्षता की। कैप्टन सुरेश मिश्रा को अध्यक्ष, नायक...
मुजफ्फरपुर। पूर्व सैनिक सेवा परिषद मुजफ्फरपुर की 12वीं शाखा कोल्हुआ का रविवार को गठन हुआ। इसको लेकर कोल्हुआ स्थित एक निजी स्कूल में संघ की ओर से आमसभा हुई। इसकी अध्यक्षता परिषद के संरक्षक ग्रुप कैप्टन बसंत कुमार ने की। कैप्टन सुरेश मिश्रा को कोल्हुआ शाखा का अध्यक्ष, नायक राम प्रवेश सिंह को सचिव सह कोषाध्यक्ष व संजीत कुमार तिवारी को संयोजक मनोनित किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष दीनबंधु शाही, संयोजक मनोज कुमार सिंह, कबिंद्र प्रसाद सिंह, अभय कुमार, मृत्युंजय पांडेय, भगवानपुर शाखाध्यक्ष बीरेंद्र मिश्रा, मोतीपुर शाखाध्यक्ष कृष्णा सिंह, संजय कुमार सिंह, दिवाकर सिंह, मनीष कुमार, अरुण कुमार सिंह, रणविजय कुमार, विशेश्वर सिंह, उमेश पांडेय आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।