बोचहां में कोहरे के कारण तीन वाहन भिड़े, चालक घायल
बोचहां में बुधवार को घने कोहरे के कारण दरभंगा फोरलेन एनएच-57 पर तीन ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे के बाद एक चालक फरार हो गया जबकि दूसरे ने ट्रेलर छोड़ दिया। एक चालक केबिन में फंस गया जिसे...
बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के दरभंगा फोरलेन एनएच-57 पर आदि गोपालपुर पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को घने कोहरे के बीच अचानक ब्रेक लगाने से एक के बाद एक तीन ट्रक आपस में टकरा गए। हादसे के बाद आगे वाला चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। वहीं, दूसरा कंटेनर चालक ट्रेलर छोड़ कर भाग निकला। सबसे पीछे वाले क्षतिग्रस्त ट्रक के केबिन में चालक फंस गया। उसको ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इसके बाद निजी एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल भेजा गया। घटना के कारण तीन घंटे तक हाईवे का एक लेन जाम रहा। पुलिस ने एनएचआई की क्रेन की मदद से वाहन को साइड किया। इसके बाद यातायात सुचारू हो पाया।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि कोहरे के कारण तीन ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई है। इसमें ट्रक चालक के जख्मी होने की सूचना है। एक चालक ट्रक लेकर भाग गया। वहीं, यूरिया लोड ट्रक को जब्त किया गया है। गाड़ी के नंबर से वाहन मालिक व चालक की पहचान की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।