Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरFly two lakhs of jewels including 52 thousand in Maurya Express

मौर्य एक्सप्रेस में 52 हजार समेत दो लाख के जेवर उड़ाये

हाटिया से गोरखपुर जाने वाली अप मौर्य एक्सप्रेस में बदमाशों ने एक महिला यात्री के 52 हजार नकद समेत करीब दो लाख के जेवर उड़ा लिए। वह परिवार के साथ रांची से मुजफ्फरपुर आ रही थी। मामले को लेकर सीतामढ़ी...

हिन्दुस्तान टीम मुजफ्फरपुरSat, 25 Nov 2017 07:09 PM
share Share

हाटिया से गोरखपुर जाने वाली अप मौर्य एक्सप्रेस में बदमाशों ने एक महिला यात्री के 52 हजार नकद समेत करीब दो लाख के जेवर उड़ा लिए। वह परिवार के साथ रांची से मुजफ्फरपुर आ रही थी। मामले को लेकर सीतामढ़ी के बैरगनिया थाना के वीरती टोला निवासी उक्त महिला के पति सचेत कुमार ठाकुर ने जीआरपी थाने में एफआईआर कराई है। सचेत ठाकुर ने जीआरपी को बताया कि 23 नवंबर को परिजन के साथ मौर्य एक्सप्रेस की बोगी एस तीन में सवार हुए थे। पत्नी के पास बैग था। इसमें 52 हजार रुपये नगद, दो मोबाइल समेत जेवर रखे थे। 24 नवंबर की सुबह ट्रेन बरौनी जंक्शन से गुजर रही थी और इस दौरान बदमाश बैग ले उड़े। टीटीई व अन्य रेल कर्मियों को घटना की जानकारी दी गई। उधर, जीआरपी के अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल बरौनी है। मामले को बरौनी जीआरपी के पास भेजा जाएगा। फिलहाल जीरो नंबर से एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें