मौर्य एक्सप्रेस में 52 हजार समेत दो लाख के जेवर उड़ाये
हाटिया से गोरखपुर जाने वाली अप मौर्य एक्सप्रेस में बदमाशों ने एक महिला यात्री के 52 हजार नकद समेत करीब दो लाख के जेवर उड़ा लिए। वह परिवार के साथ रांची से मुजफ्फरपुर आ रही थी। मामले को लेकर सीतामढ़ी...
हाटिया से गोरखपुर जाने वाली अप मौर्य एक्सप्रेस में बदमाशों ने एक महिला यात्री के 52 हजार नकद समेत करीब दो लाख के जेवर उड़ा लिए। वह परिवार के साथ रांची से मुजफ्फरपुर आ रही थी। मामले को लेकर सीतामढ़ी के बैरगनिया थाना के वीरती टोला निवासी उक्त महिला के पति सचेत कुमार ठाकुर ने जीआरपी थाने में एफआईआर कराई है। सचेत ठाकुर ने जीआरपी को बताया कि 23 नवंबर को परिजन के साथ मौर्य एक्सप्रेस की बोगी एस तीन में सवार हुए थे। पत्नी के पास बैग था। इसमें 52 हजार रुपये नगद, दो मोबाइल समेत जेवर रखे थे। 24 नवंबर की सुबह ट्रेन बरौनी जंक्शन से गुजर रही थी और इस दौरान बदमाश बैग ले उड़े। टीटीई व अन्य रेल कर्मियों को घटना की जानकारी दी गई। उधर, जीआरपी के अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल बरौनी है। मामले को बरौनी जीआरपी के पास भेजा जाएगा। फिलहाल जीरो नंबर से एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।