अहियापुर में बाइक की ठोकर से पांच साल की बच्ची की मौत
मुजफ्फरपुर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अहियापुर थाने के नेउरा गांव में मंगलवार को बाइक की ठोकर
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 27 Nov 2024 01:43 AM
मुजफ्फरपुर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अहियापुर थाने के नेउरा गांव में मंगलवार को बाइक की ठोकर से एक पांच साल की बच्ची घायल हो गई। उसे इलाज के लिए मेडिकल में लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतका नेउरा गांव के छोटेलाल साह के पुत्री नंदनी कुमारी थी। मेडिकल ओपी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मामले में पूर्व मुखिया सुरेश साह ने पुलिस को बताया सोमवार की शाम बच्ची गांव में ही रोड पार कर रही थी। इसी दौरान अज्ञात बाइक चालक ठोकर मारकर फरार हो गया। बच्ची को मेडिकल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।