पांच ट्रेनों का मार्ग बदला व पटना-जयनगर का समय
पूर्व मध्य रेलवे ने मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली पांच ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। इसके अलावा पटना व जयनगर के बीच वाया मुजफ्फरपुर चलने वाली ट्रेन जयनगर इंटरसिटी के समय में बदलाव किया है। यह...
पूर्व मध्य रेलवे ने मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली पांच ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। इसके अलावा पटना व जयनगर के बीच वाया मुजफ्फरपुर चलने वाली ट्रेन जयनगर इंटरसिटी के समय में बदलाव किया है। यह ट्रेन पटना से जयनगर के बीच की दूरी 70 मिनट पहले पूरा करेगी।
पूर्व मध्य रेलवे की जारी सूची के अनुसार, अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 15270 अब मारवाड़-जोधपुर, मेड़तारोड व फुलेरा होकर चलेगी। वहीं, किशनगंज से अजमेर जाने वाली ट्रेन संख्या 15715 अब रेवाड़ी, रींगस व फुलेरा होकर जाएग। अजमेर से किशनगंज के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15716 फुलेरा, रींगस व रेवाड़ी होकर आएगी। वहीं पोरबंदर-मुजफ्फरपुर गाड़ी संख्या 19269 अहमदाबाद-आनंद, गोधरा व अजमेर होकर चलेगी। यही गाड़ी 20 व 21 फरवरी को फुलेरा रींगस व रेवाड़ी होकर आएगी। वहीं, मुजफ्फरपुर से पोरबंदर के लिए चलने वाली गाड़ी संख्या 19270 रेवाड़ी, रींगस व फुलेरा होकर 23 व 24 फरवरी को चलेगी, जबकि यही गाड़ी 10 प 17 फरवरी को रेवाड़ी व रींगस होकर आएगी। वहीं, उदयपुर सिटी से न्यू जलपाईगुड़ी गाड़ी संख्या 19701 15 व 22 फरवरी को फुलेरा रींगस होकर चलेगी और 24 फरवरी को यह इस रूट से लौटेगी। इसके अलावा मुजफ्फरपुर होते हुए पटना से जयनगर जाने वाली गाड़ी 15550 पटना जयनगर इंटरसिटी अब पटना से दोपहर साढ़े तीन बजे खुलेगी और मुजफ्फरपुर शाम पांच बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।