Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरFisherman Association Head Attacked with Knife Over Fish Theft Protest in Jhigaha Village

मछली चोरी का विरोध किया तो चाकू से हमला

मोतीपुर के झींगहा गांव में मछली चोरी का विरोध करने पर मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष अजय कुमार पर चाकू से हमला किया गया। अजय ने गांव के जयनारायण सहनी सहित अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 22 Nov 2024 08:05 PM
share Share

मोतीपुर। झींगहा गांव में गुरुवार की देर रात मछली चोरी का विरोध करने पर मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष अजय कुमार पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया गया। जख्मी का इलाज सीएचसी में कराया गया। पीड़ित अजय ने गांव के ही जयनारायण सहनी सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए लिखित शिकायत दी है। थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में कहा गया है कि वह सोने के लिए पोखर स्थित बथान में जा रहे थे तभी पोखर से मछली पकड़ने की आवाज सुनाई दी। पोखर किनारे पहुंचे तो देखा कि आधा दर्जन लोग जाल लगाकर मछली पकड़ रहे थे। विरोध कर शोर मचाने की कोशिश की तो चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। जेब से पैसे निकालने का भी आरोप लगाया है। प्रभारी थानाध्यक्ष रामजीत यादव ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें