मछली चोरी का विरोध किया तो चाकू से हमला
मोतीपुर के झींगहा गांव में मछली चोरी का विरोध करने पर मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष अजय कुमार पर चाकू से हमला किया गया। अजय ने गांव के जयनारायण सहनी सहित अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस...
मोतीपुर। झींगहा गांव में गुरुवार की देर रात मछली चोरी का विरोध करने पर मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष अजय कुमार पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया गया। जख्मी का इलाज सीएचसी में कराया गया। पीड़ित अजय ने गांव के ही जयनारायण सहनी सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए लिखित शिकायत दी है। थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में कहा गया है कि वह सोने के लिए पोखर स्थित बथान में जा रहे थे तभी पोखर से मछली पकड़ने की आवाज सुनाई दी। पोखर किनारे पहुंचे तो देखा कि आधा दर्जन लोग जाल लगाकर मछली पकड़ रहे थे। विरोध कर शोर मचाने की कोशिश की तो चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। जेब से पैसे निकालने का भी आरोप लगाया है। प्रभारी थानाध्यक्ष रामजीत यादव ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।