मनियारी में किराना दुकानदार पर फायरिंग
मनियारी थाने के तरेगना चौक पर मंगलवार की शाम सामान का पैसा मांगने पर किराना दुकानदार प्रभात कुमार पर गोलीबारी की गई। हालांकि, वह बाल-बाल बचे। उनके...
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता
मनियारी थाने के तरेगना चौक पर मंगलवार की शाम सामान का पैसा मांगने पर किराना दुकानदार प्रभात कुमार पर गोलीबारी की गई। हालांकि, वह बाल-बाल बचे। उनके साथ मारपीट भी की गई। दुकान में भी लूटपाट की गई। घायल दुकानदार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में दुकानदार ने अपना फर्द बयान नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र पासवान को दिया है। इसमें एक नामजद व दस अज्ञात को आरोपित किया है। बुधवार को आगे की कार्रवाई के लिए फर्द बयान को मनियारी थाने को भेज दिया जाएगा।
पुलिस को दिए बयान में दुकानदार प्रभात कुमार ने बताया कि तरेगना चौक पर उनकी किराना व पान की दुकान है। शाम करीब साढ़े पांच बजे मुख्य आरोपित दुकान पर आया और सामान खरीदा। पैसा मांगने पर गाली-गलौज करने लगा। जब इसका विरोध किया तो कमर से बंदूक निकाली और दो राउंड फायरिंग कर दी। वह दुकान में छिप गए। प्रभात ने बताया कि इसके बाद मुख्य आरोपित के साथ आए 10 अज्ञात आरोपितों ने दुकान से खींचकर उसकी पिटाई कर दी। लूटपाट की। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग जुटने लगे तो सभी भाग निकले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।