Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरFire in Aurai s Brahma Sthan Devastates Eight Houses Causes 12 Lakh Loss

अलाव से लगी आग में आठ घर जलकर राख, 12 लाख की क्षति

औराई के महतो टोला में सोमवार रात एक मवेशी घर में आग लग गई। आग ने आठ घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लगभग 12 लाख की क्षति हुई। 12 बकरियों की मौत हो गई और एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई। प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 19 Nov 2024 08:07 PM
share Share

औराई, एक संवाददाता। प्रखंड की राजखंड दक्षिणी पंचायत के ब्रह्म स्थान स्थित महतो टोला में सोमवार रात करीब एक बजे मवेशी घर में जल रहे अलावा की चिंगारी से आग लग गई। आग ने देखते ही देखते आठ घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे करीब 12 लाख की क्षति का अनुमान है। आग में जलकर 12 बकरियों की मौत हो गई। वहीं, एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई।

देखते ही देखते आग की लपेटें तंबाकू गोदाम की ओर बढ़ने लगी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन टीम को देते हुए इस पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए। इसके बाद निजी स्तर पर तीन दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। इस बीच दीपक कुमार के नेतृत्व में अग्निशमन टीम पहुंची और आग पर काबू पाया।

स्थानीय ग्रामीण सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष बेचन महतो ने बताया कि आग से ग्रामीण प्रमोद कॉपर, रमेश महतो, शत्रुघ्न महतो, मोहन महतो, सोनू कुमार, रितेश कुमार, रुपेश कुमार व मंजेश कुमार के घर जलकर राख हो गए। बताया कि घटना में रमेश महतो, शत्रुघ्न महतो और मोहन महतो के घर में रखे लाखों रुपये के तंबाकू के पत्ते जलकर राख हो गए। रमेश महतो व प्रमोद कॉपर के लड़की की शादी इसी माह होनी है। इसके लिए घर में आभूषण के साथ पलंग, कपड़ा, अनाज व अन्य सामान घर में रखा था। सब जलकर राख हो गया। सभी घर को मिलाकर करीब 12 लाख की संपत्ति के जलने का अनुमान है।

वहीं, घटना की सूचना पर सीओ गौतम कुमार सिंह ने स्थानीय राजस्व कर्मचारी शेख अब्दुल्ला को मौके पर भेजकर पॉलीथिन शीट के साथ तत्कालीन सहायता मुहैया कराई। इस दौरान लोगों से आवेदन लेकर क्षति की रिपोर्ट तैयारी की। सीओ ने बताया कि सभी पीड़ित परिवारों को 12-12 हजार रुपये का चेक बुधवार को दिया जाएगा। वहीं, अन्य सुविधा भी सरकारी स्तर पर मुहैया कराए जाएंगे। इस दौरान राजखंड उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लालबाबू बाड़ी, दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरुण सिंह, पंचायत समिति सदस्य समेत तमाम जनप्रतिनिधि ने भी पीड़ित परिवारों को सहायता मुहैया कराई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें