अलाव की चिंगारी से लगी आग में पांच घर राख
औराई के भरथुआ गांव में गुरुवार रात अलाव की चिंगारी से आग लग गई, जिसमें पांच घर जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने में मदद की, लेकिन दहाउर साह, रंजीत साह, संजीत साह, सनी साह और फूलो कुमार के घर...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 17 Jan 2025 07:44 PM
औराई। थाना क्षेत्र के भरथुआ गांव स्थित वार्ड आठ में गुरुवार की देर रात अलाव की चिंगारी से लगी आग में पांच घर जलकर राख हो गये। आग की लपटें देखकर दौड़े स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक दहाउर साह, रंजीत साह, संजीत साह, सनी साह व फूलो कुमार का घर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। वार्ड सदस्य मुजाहिर अकरम ने बताया कि आग से करीब चार लाख की क्षति का अनुमान है। घटना की जानकारी सीओ और थाना को दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।