Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरFIR Filed Against Muzaffarpur Policeman for Tampering Evidence and Fake Ward Member Claims

नगर थाने के दारोगा समेत तीन पर एफआईआर का आदेश

मुजफ्फरपुर में एक मारपीट के मामले में दारोगा प्रवीण कुमार और अन्य तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है। निखिल कुमार ने आरोप लगाया कि दारोगा ने केस डायरी में छेड़छाड़ की और एक फर्जी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 23 Nov 2024 09:17 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मारपीट के एक केस की डायरी में छेड़छाड़ और फर्जी वार्ड सदस्य का प्रतिवेदन देने के आरोप में नगर थाना के दारोगा प्रवीण कुमार समेत तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है। सीजेएम कोर्ट से परिवाद और आदेश की प्रति एसएसपी कार्यालय में भेजी गई है। कोर्ट ने खबड़ा निवासी निखिल कुमार के परिवाद पर सुनवाई करते हुए एफआईआर का आदेश जारी किया है।

निखिल ने आरोप लगाया है कि कोर्ट में एक केस के सिलसिले में बीते नौ फरवरी को पहुंचने पर उसके साथ खबड़ा के रंधीर कुमार, संजीव कुमार व राजीव कुमार आदि ने मिलकर मारपीट की थी। इसकी एफआईआर उसने उसी दिन नगर थाने में दर्ज कराई थी। इस केस में जांच अधिकारी दारोगा प्रवीण कुमार को बनाया गया था। निखिल ने आरोप लगाया है कि दारोगा ने कांड के आरोपित रंधीर और संजीव से मिलकर केस डायरी में छेड़छाड़ की है। साथ ही खबड़ा के वलिराम कुमार को वार्ड सदस्य बताकर उसके लेटर पैड पर केस रिकॉर्ड में एक प्रतिवेदन दिया है। उक्त वार्ड सदस्य के संबंध में खबड़ा पंचायत कार्यालय से आरटीआई से जानकारी मांगी गई। पंचायत से मिले जवाब के अनुसार उक्त नाम का कोई वार्ड सदस्य वहां नहीं है। इस तरह फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए निखिल ने वकील के माध्यम से सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर कराया। इसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच का आदेश पुलिस को दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें