Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFee Hike for BCA to MCA Courses at BRABU New Courses Approved

बीआरएबीयू में बीसीए से एमसीए तक की बढ़ी फीस

मुजफ्फरपुर के बीआरएबीयू में बीसीए से एमसीए तक की फीस बढ़ा दी गई है। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में नए कोर्स जैसे मिथिला पेंटिंग और पत्रकारिता को मंजूरी दी गई। इसके अलावा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 15 Feb 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
बीआरएबीयू में बीसीए से एमसीए तक की बढ़ी फीस

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में बीसीए से एमसीए तक की फीस बढ़ गई है। विवि में शनिवार को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में हुई इंप्लीमेंट एंड मॉनिटरिंग सेल की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में मिथिला पेंटिंग सहित कई अन्य कोर्स को खोलने पर मुहर भी लगी।

आईएमसी की बैठक में 32 एजेंडों को रखा गया था। सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह ने बताया कि वोकेशनल कोर्स में 10 साल से अधिक से काम कर रहे तृतीय वर्ग के कर्मियों का वेतन 18 हजार से 19 हजार और 10 साल से कम से काम कर रहे कर्मचारियों का वेतन 16 हजार से 17 हजार कर दिया गया है। आईएमसी की बैठक में रिसोर्स पर्सन के मानदेय में वृद्धि नहीं हुई है। विवि के गेस्ट हाउस में सुबह 10.30 बजे आईएमएसी की बैठक शुरू हुई। बैठक दोपहर 12.30 बजे तक चली। बैठक में कॉलेजों से आये नये कोर्स के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। आईएमसी से कोर्स पास होने के बाद विवि इन्हें सीनेट से पास कराकर सरकार के पास भेजेगा।

आरबीबीएम में मिथिला पेंटिंग, एमडीएम में पत्रकारिता का कोर्स

आईएमसी की बैठक में आरबीबीएम कॉलेज में मधुबनी पेंटिंग, क्लीनिकल साइकोलॉजी, ब्यूटिशियन, मशरूम कल्चर और गीता कोर्स पास किया गया है। एमडीडीएम कॉलेज में पत्रकारिता और योगा का कोर्स पास किया गया है। आरसी कॉलेज सकरा में बीलिस, सीसीए, सीएलसी, ब्यूटिशियन और मधुबनी पेंटिंग का कोर्स पास किया गया है। एलएनटी कॉलेज में बीएमसी और बीसीए का कोर्स पास किया गया है। जीवछ कॉलेज में सीसीए और सीएलसी का सर्टिफिकेट कोर्स पास किया गया है। बीआरएबीयू के पीजी बॉटनी विभाग में मशरूम कल्टीवेशन में सर्टिफिकेट कोर्स और कंप्यूटर एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का कोर्स पास किया गया है। बैठक में एमसीए में सीट बढ़ाने का भी प्रस्ताव पास किया गया। एमसीए में नये सत्र में 40 की बजाय 60 सीटों पर दाखिला होगा।

कितनी बढ़ी वोकेशनल कोर्स की फीस

बीसीए और बीबीए फर्स्ट सेमेस्टर- पहले- 12500-अब- 15000

बीसीए और बीबीएम सेकेंड से सिक्स सेम.-पहले-6500, अब 7500

आईएमबी-पहले- 14000, अब- 15000

सीएनडी- पहले- 10000-अब- 15000

एमसीए प्रथम सेमेस्टर- पहले- 21000, अब- 25000

सेकेंड से अंतिम सेम तक-पहले- 14000, अब- 15000

बीलिस- पहले- 13000, अब- 20000

योगा- पहले- 10000, अब- 15000

क्लीनिकल साइकोलॉजी- पहले- 10000, अब- 12000

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें