Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFavorable Weather Boosts Royal Lychee Yield in Muzaffarpur

मौसम अनुकूल होने से शाही लीची में 90 फीसदी मंजर

मुजफ्फरपुर में इस बार शाही लीची में 90 फीसदी मंजर आया है। मौसम अनुकूल रहने के कारण मंजर स्वस्थ हैं और कीट व्याधि का प्रभाव नहीं है। 12 मार्च के बाद शाही लीची में फूल आने की संभावना है। निदेशक डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 14 Feb 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
 मौसम अनुकूल होने से शाही लीची में 90 फीसदी मंजर

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मौसम अनुकूल होने से इसबार शाही लीची में 90 फीसदी मंजर आया है। पछिया हवा में नमी रहने से मंजर भी स्वस्थ है और कीट व्याधि का प्रकोप का असर भी नहीं दिखा है। 12 मार्च के बाद से शाही लीची में मंजर से फूल आने लगेगा। राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र मुशहरी के वैज्ञानिक के अनुसार इसबार लंबे समय तक मौसम अनुकूल रहने से लीची की फसल के लिए यह वरदान साबित हो रहा है। बीते वर्ष मौसम अनुकूल नहीं रहने से 60 फीसदी ही मंजर आया था। दस फीसदी वैसे बगानों में मंजर नहीं आया है, जिसमें नया कलश आ गया था। कुछ वैसे भी बगान थे, जहां जमीन में नमी कम थी।

12 मार्च के बाद शाही और 25 के बाद चाइना के मंजर में खिलेगा फूल

कांटी के भोला त्रिपाठी ने बताया कि कई वर्षों बाद इसबार शाही लीची में शत-प्रतिशत मंजर आया है। पछिया हवा चलने से कीट व्याधि का प्रकोप नहीं है और हवा में नमी रहने से मंजर स्वस्थ है। इसी तरह मौसम का हाल रहा तो 12 मार्च से शाही लीची के मंजर में फूल लगना शुरू हो जाएगा। सहबाजपुर के बबलु शाही ने बताया कि बीते वर्ष 70 फीसदी मंजर चाइना में आया था। इसबार 30-40 फीसदी ही मंजर आने का अनुमान था। मगर मौसम अनुकूल होने से 50 फीसदी से अधिक मंजर आने की संभावना है। जिस बाग में बीते वर्ष मंजर आया था, इसबार वैसे बाग में भी मंजर दिखाई देने लगा है। चाइना लीची के मंजर से 25 मार्च के बाद से फूल आने लगेगा।

लीची के लिए मौसम अनुकूल, करें कुशल प्रबंधन : निदेशक

राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र मुशहरी के निदेशक डॉ. विकास दास ने बताया कि इसबार लीची के लिए अनुकूल मौसम चल रहा है। अगर यही स्थिति बनी रही तो मंजर में अच्छे दाने लगेंगे। उन्होंने बताया कि मंजर लगने से लेकर दाने लगने तक कुशल प्रबंधन की जरूरत है‌। इससे बेहतर लीची का उत्पादन होगा। आनेवाले समय में तापमान बढ़ेगा। उस समय ध्यान देने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें