पारू में दो बाइक टकराई, युवक की गई जान
शुक्रवार की रात कटारू निवासी अनिल राय (45) की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दो बाइकों की टक्कर में अनिल राय की जान चली गई, जबकि उज्ज्वल कुमार (25) और स्वदेश कुमार (17) घायल हो गए। पुलिस ने शव को...

पारू। हड़ताली मोड़ के समीप एसएच 74 पर शुक्रवार की रात दो बाइकों की टक्कर में कटारू निवासी जोत नारायण राय के पुत्र अनिल राय (45) की मौत हो गई। वहीं, छपरा आस निवासी शंभू राय के पुत्र उज्ज्वल कुमार (25) एवं कटारू निवासी राजेश राय के पुत्र स्वदेश कुमार (17) जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। बताया जाता है कि अनिल राय एवं स्वदेश कुमार बाइक से लालूछपरा गांव स्थित बहन के यहां से कटारू जा रहा था। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार उज्ज्वल निजी काम से गरीबा गांव जा रहा था।
स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। उज्ज्वल को मेडिकल रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।