Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFatal Accident on NH 27 Uncontrolled Thar Crushes Biker One Dead

गायघाट में बेकाबू थार ने बाइक सवार को कुचला, मौत

गायघाट में एनएच 27 पर एक बेकाबू थार ने बाइक को कुचल दिया। घटना में बाइक सवार चंद्रशेखर राम (45) की मौत हो गई, जबकि थार में सवार चालक और एक बच्चा घायल हो गए। पुलिस ने चालक को अस्पताल में भर्ती कराया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 4 April 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
गायघाट में बेकाबू थार ने बाइक सवार को कुचला, मौत

गायघाट, एक संवाददाता। एनएच 27 स्थित रेला ढाला के पास शुक्रवार शाम बेकाबू थार ने बाइक को कुचल दिया। इसमें बाइक सवार ककड़िया निवासी चंद्रशेखर राम (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि थार में सवार चालक व एक आठ साल का बच्चा घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। थार सवार एक महिला व दो बच्चे सहित चार लोग दूसरे वाहन से मुजफ्फरपुर की ओर चले गए।

जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर राम बोचहां थाना क्षेत्र के शर्फुद्दीनपुर बाजार से राशन खरीद कर बाइक से वापस लौट रहा था। इस बीच एनएच कट पार करने के दौरान दरभंगा से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थार गाड़ी ने बाइक को कुचल दिया। वहीं, थार अनियंत्रित होकर एनएच किनारे लोहे की बनी रेलिंग को तोड़ते हुए पेड़ से टकरा गया। थार में एक महिला, दो बच्चे सहित पांच लोग सवार थे।

थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस गई थी। चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव को एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें