Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरFarmers in Aurai Face DAP Shortage Resort to Mixture Fertilizer

डीएपी की किल्लत से औराई के किसान परेशान

औराई प्रखंड के किसानों को डीएपी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। मक्का, तंबाकू और आलू की खेती के दौरान किसानों को गीली मिट्टी में मिक्सचर खाद डालने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जदयू अध्यक्ष बेचन महतो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 2 Nov 2024 07:20 PM
share Share

औराई, एसं। प्रखंड के किसानों को डीएपी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इसके नहीं मिलने पर किसानों को खेतों में मिक्सचर खाद का उपयोग करना पड़ रहा है।

किसानों के अनुसार, प्रखंड की राजखंड उत्तरी, राजखंड दक्षिणी, घनश्यामपुर, औराई, खेतलपुर, डीहजीवर, परमजीवर आदि पंचायत में इन दिनों मक्का, तंबाकू व आलू की खेती प्रारंभ है। लेकिन, डीएपी नहीं मिल रहा है। ऐसे में किसान गिले खेत की जुताई के बाद उसमें मिक्सचर खाद डालने को मजबूर हैं। इस मामले के उठाते हुए प्रखंड जदयू अध्यक्ष बेचन महतो ने बताया कि क्षेत्र में कहीं भी डीएपी नही मिल पा रहा है। प्रखंड के किसानों को डीएपी उपलब्ध कराने के लिए डीएम से मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें