Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरFarmers in Aurai and Katra Worried About Rabi Crop Due to Waterlogging

तीन दिन से सर्वर ठप, कृषि इनपुट के लिए नहीं हो रहा आवेदन

औराई और कटरा प्रखंड के किसान जलजमाव से परेशान हैं। पिछले तीन दिन से कृषि इनपुट अनुदान के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि सर्वर ठप है। बाढ़ के कारण खरीफ फसल नष्ट हो गई है, जिससे रबी की बुआई पर असर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 28 Oct 2024 07:27 PM
share Share

- औराई और कटरा प्रखंड के किसान चिंतित - जलजमाव से रबी की बुआई पर पड़ेगा असर

औराई, एसं। क्षेत्र के किसान तीन दिन से कृषि इनपुट अनुदान के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। मेंटेनेंस के नाम पर तीसरे दिन सोमवार को भी सर्वर ठप रहा, जिस कारण किसान परेशान हैं। एक सप्ताह पहले भी सर्वर मेंटेनेस के नाम पर दो दिनों तक साइट बंद था। गौरतलब है कि औराई, कटरा एवं गायघाट प्रखंड में बाढ़ से खरीफ फसल नष्ट हो चुकी है। किसानों को अब रबी फसल की बुआई की चिंता सताने लगी है।

ट्यूब और खटिया लगाकर काट रहे धान : बाढ़ के बाद खेतों में जलजमाव के कारण किसान ट्यूब और खटिया लगाकर धान काट रहे हैं। किसानों ने बताया कि खेतों में जलभराव के कारण रबी की बुआई पर सीधा असर पड़ेगा। प्रखंड जदयू अध्यक्ष बेचन महतो ने कहा कि डीएम से मिलकर सर्वर को खोलने एवं समयसीमा बढ़ाने का आग्रह करेंगे।

-----

कटरा : वसुधा केंद्र पर दिनभर बैठकर लौट जा रहे किसान

कटरा में पोर्टल बंद रहने के कारण किसान ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। किसान दिन भर वसुधा केंद्र पर बैठकर लौट जा रहे हैं। धनौर के किसान चंद्रशेखर सिंह, राकेश सिंह, डुमरी के सुनील चौधरी, गंगिया के कृष्ण सिंह, सुनील मिश्रा आदि ने बताया कि बागमती नदी में आई विनाशकारी बाढ़ के कारण धान की फसल डूब गई। पोर्टल बंद रहने से फसल इनपुट के लिए आवेदन नहीं हो पा रहा है। किसानों ने डीएम से आवेदन करने का समय बढ़ाने की मांग की है। रून्नीसैदपुर के तिलक ताजपुर में बागमती नदी का तटबंध टूटने के बाद कटरा, शिवदासपुर, बेरई, मधेपुरा, धनौर आदि पंचायत में धान की फसल नष्ट हो गई थी। खेतों में जलजमाव से किसानों को रबी फसल की बुआई की चिंता सता रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें