एलएस कॉलेज में शिक्षक को दी गई विदाई
एलएस कॉलेज के भौतिकी विभाग ने सेवानिवृत्त अध्यक्ष प्रो. गोपालजी के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया। प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने समारोह की अध्यक्षता की और प्रो. गोपालजी की अकादमिक एवं प्रशासनिक...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएस कॉलेज में सेवानिवृत भौतिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. गोपालजी के सम्मान में बुधवार को भौतिकी विभाग द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने की।
प्रो. राय ने कहा कि प्रो. गोपालजी लंबे अरसे तक भौतिकी विभाग के मूल्यवान सदस्य रहे हैं। उन्होंने सिर्फ अकादमिक नहीं बल्कि प्रशासनिक क्षमता से भी कॉलेज के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया है। मौके प्रो. टीके डे, प्रो. सुनील मिश्रा, प्रो. विजय कुमार, प्रो. सुरेंद्र राय, प्रो. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. स्वीटी सुप्रिया, डॉ. नवीन कुमार, मुकुंद कुमार, सुजीत कुमार, अमित मिश्रा, ऋषि कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।