सुनीता दो साल लड़ी, अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को जूझ रहे परिजन
मुजफ्फरपुर में सुनीता की ऑपरेशन के दौरान किडनी निकालने के कारण हुई मौत के बाद उसका परिवार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए संघर्ष कर रहा है। दो साल तक मौत से जूझने के बाद सुनीता का परिवार अब रिपोर्ट के लिए...
मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। यूट्रस के ऑपरेशन के दौरान जाने-अनजाने किडनी निकालने से बेमौत मरी सुनीता की कहानी खत्म नहीं हुई है। बिना किडनी दो साल तक मौत से जूझने वाली सुनीता की मौत के बाद उसका परिवार अब उसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए जूझ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एसकेएमसीएच के एफएमटी विभाग में ही ‘फ्रीज हो गई है। उसके शव का पोस्टमार्टम होने के एक माह बाद भी रिपोर्ट एफएमटी विभाग में ही पड़ी है और पुलिस रिपोर्ट के लिए एसकेएफसीएच में झांकने तक नहीं गई है। गौरतलब है कि इस कांड में चार लोगों को आरोपित बनाया गया था। इसमें दो अब तक जांच के दायरे में हैं और एक को सजा हुई है। मुख्य आरोपित डॉ. आरके सिंह दो साल से फरार है।
तीन सितम्बर 2022 को सुनीता के यूट्रस ऑपरेशन के दिन से उसके प्रति बरती गई लापरवाही आगे भी जारी है। पहले अकलू और परिवार सुनीता के ऑपरेशन के लिए पैसे जुटाने के लिए जूझा, फिर गलत ऑपरेशन के बाद दो साल तक सुनीता बिना किडनी मौत से जूझी और अब पूरा परिवार एक माह से सुनीता के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए जूझ रहा है। रिपोर्ट के लिए सकरा पुलिस सुनीता के परिवार को तारीख पर तारीख दे रही है।
बाकी आरोपितों के खिलाफ नरमी, झूल रहा परिवार :
सुनीता के पति अकलू राम ने बताया कि मामले में चार को आरोपित बनाया गया, लेकिन सुस्ती के कारण कोर्ट से सिर्फ एक नर्सिंग होम संचालक डॉ. पवन को ही सजा मिल पायी। ऑपरेशन का मुख्य आरोपित डॉक्टर आरके सिंह आज तक फरार है। दो आरोपित नर्सिंग होम संचालक डॉ. पवन की पत्नी और ऑपरेशन थियेटर सहायक जितेंद्र पासवान के खिलाफ पुलिस की जांच दो साल बाद भी पूरी नहीं हो पायी है।
अकलू ने बताया कि वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए 10 दिन पहले एसकेएमसीएच में गया था। एफएमटी विभाग ने उसे बताया कि 30 नवम्बर के बाद रिपोर्ट मिलेगी। सकरा पुलिस से दो बार रिपोर्ट मांगी तो पुलिस ने कहा कि अभी रिपोर्ट नहीं आई है, बाद में ले जाना। इस मामले में थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि सुनीता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है। जल्द ही एसकेएमसीएच से लाकर उसे दे दिया जाएगा। वहीं, एसकेएमसीएच के एफएमटी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कौशल किशोर ने बताया कि सुनीता का पोस्टमार्टम बोर्ड द्वारा कराया गया था और उसकी रिपोर्ट तैयार है। पुलिस अभी तक रिपोर्ट लेने नहीं आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।