Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFamily Dispute Leads to Woman s Suicide in Aurai Police Investigates

पारिवारिक विवाद में महिला ने फंदे से लटक कर दी जान

औराई के पानापुर गांव में पारिवारिक विवाद के चलते अंजलि देवी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने शव को श्मशान घाट ले जाने का प्रयास किया, लेकिन भाई संतोष कुमार ने पुलिस को सूचना दी। अंजलि के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 4 Jan 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on

औराई, एसं। थाना क्षेत्र की रतवारा पूर्वी पंचायत के पानापुर गांव में शनिवार दोपहर करीब दो बजे पारिवारिक विवाद में पूजन राय की पत्नी अंजलि देवी (30) ने फंदे से लटक कर जान दे दी। आनन-फानन में परिजन शव को फंदे से उतारकर श्मशान घाट ले गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर अंजलि की मायके गायघाट के लोमा से पुलिस के साथ पहुंचे भाई संतोष कुमार ने शव का दाहसंस्कार करने से रोक दिया। उसके बाद औराई पुलिस लाश को थाने पर ले आई। अंजलि के ससुरालवाले घर छोड़कर फरार है। अंजलि के भाई संतोष कुमार ने पुलिस को बताया कि 2016 में अंजलि की शादी हुई थी। सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। बीते कुछ दिनों से सास, ससुर व गोतनी अंजलि को प्रताड़ित करती थी। उसने हत्या कर शव को फंदे से लटका देने का आरोप लगाया है। अंजलि का पति पूजन राय बाहर में रहकर नौकरी करता है। उसे एक आठ साल का एक पुत्र है। इधर, औराई थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि एफएसएल की टीम घटनास्थल से सैंपल एकत्रित किए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। शव आधा जल चुका है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें