एसकेएमसीएच में शव की अदला-बदली होने से अफरातफरी

एसकेएमसीएच में लापरवाही के कारण पोस्टमार्टम हाउस से शुक्रवार को शव की अदला-बदली हो गई। इसे लेकर अफरातफरी का माहौल बन गया। बताया गया कि बरुराज के लोग करजा के युवक का शव लेकर चले गए। इसपर करजा के लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 1 Aug 2020 03:25 AM
share Share

एसकेएमसीएच में लापरवाही के कारण पोस्टमार्टम हाउस से शुक्रवार को शव की अदला-बदली हो गई। इसे लेकर अफरातफरी का माहौल बन गया। बताया गया कि बरुराज के लोग करजा के युवक का शव लेकर चले गए। इसपर करजा के लोगों ने हल्ला-हंगामा करना शुरू कर दिया। पोस्टमार्टम हाउस के कर्मियों ने बरुराज के लोगों को मोबाइल पर कॉल कर शव लौटाने को कहा। वे लोग लाश लेकर आए, तब करजा के लोगों को शव सौंपा गया। इसके बाद मामला शांत हुआ। फिर बरुराज के लोगों को उनके परिजन का शव देकर भेजा गया।

बताया गया कि डूबने से मरे बरुराज से 17 वर्षीय राजू कुमार और करजा से 21 वर्षीय मनीष कुमार के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया गया। दोनों शवों के साथ संबंधित थाने की पुलिस और परिजन भी साथ थे। कर्मियों ने मनीष के शव को बाहर निकाल बरुराज के लोगों को उनका परिजन बताकर सौंप दिया। वे लोग भी शव लेकर निकल गए। कुछ देर बाद करजा के लोग शव लेने पहुंचे। उन्हें राजू का शव दिया गया। जिसे देखते ही उनलोगों ने पहचान लिया और अपने परिजन का शव मांगने लगे। नहीं मिलने पर हल्ला हंगामा करने लगे। इससे अफरातफरी मच गई। जब बरुराज वाले शव लेकर पहुंचे तब मामला शांत हुआ।

इधर, एफएमटी विभागाध्यक्ष डॉ. बिपिन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव की पहचान पुलिस से कराकर सौंप दी जाती है। परिजनों को भी पहचान करने को कहा जाता है। करजा थानेदार सरोज कुमार ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं हैं। पता करते हैं कि क्या हुआ था। वहीं अहियापुर थानेदार मुकेश कुमार ने कहा कि ऐसी कोई सूचना उन्हें नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें