कृषि उत्पाद आधारित उद्योगों की संभावना तलाशेगी समिति
उत्तर बिहार में कृषि उत्पाद आधारित उद्योगों की संभावनाओं की खोज के लिए कृषि और उद्योग विभागों की एक संयुक्त टीम बनाई गई है। यह टीम तिरहुत, दरभंगा और सारण प्रमंडलों में कृषि आधारित कच्चे माल, सड़क,...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। उत्तर बिहार में कृषि उत्पाद आधारित उद्योगों की संभावना दो विभागों की एक संयुक्त टीम तलाशेगी। कृषि और उद्योग विभाग द्वारा गठित इस टीम को कृषि उद्योग विकास समिति का नाम दिया गया है।
समिति उत्तर बिहार के तिरहुत, दरभंगा और सारण प्रमंडलों के जिलों में जाएगी। वहां कृषि आधारित कच्चे माल की उपलब्धता, सड़क, ऊर्जा और संचार से जुड़े संसाधनों की वस्तुस्थिति का सर्वेक्षण कर एक रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके लिए तीन महीने की समय सीमा तय की गई है। इसी रिपोर्ट के आधार पर आनेवाले दिनों में इन जिलों में कृषि आधारित उद्योगों के स्थापना के दिशा निर्देश तैयार किए जाएंगे।
इससे संबंधित एक निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को विभागीय मुख्यालय से मिला है। इसमें समिति में शामिल सदस्यों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने को कहा गया है। पत्र के अनुसार समिति में कृषि और उद्योग विभाग से जुड़े कुल 15 अधिकारी शामिल रहेंगे। ये सभी सदस्य दोनों विभागों के तकनीकी और योजना बनानेवाली सेल से लिए गए हैं।
पत्र के अनुसार समिति सदस्य तिरहुत के मुजफ्फरपुर, पूर्वी और पश्चिम चम्पारण के अलावा सीतामढ़ी जिलों में जाएंगे। वहीं दरभंगा जिले के समस्तीपुर तो सारण के सारण व गोपालगंज जिलों में कृषि आधारित उद्योगों के लगाने की संभावना को तलाशेंगे। पिछले तीन सालों से कृषि-गन्ना आधारित उद्योग पर चलाई जा रही योजनाओं और विकास की समीक्षा भी करेंगे। इसमें दलहन-तिलहन सहित मक्का और गन्ना आधारित उद्योग को शामिल किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।