Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरExplanation to 10 CDPOs over not building model Anganwadi center

मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं बनाने पर 10 सीडीपीओ को स्पष्टीकरण

जिले में समय से मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र भवन नहीं बनाने वाली दस परियोजनाओं की सीडीपीओ से आईसीडीएस की डीपीओ ने स्पष्टीकरण मांगा है। सभी को जल्द से जल्द अपना स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है। डीपीओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 21 July 2020 05:52 PM
share Share

जिले में समय से मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र भवन नहीं बनाने वाली दस परियोजनाओं की सीडीपीओ से आईसीडीएस की डीपीओ ने स्पष्टीकरण मांगा है। सभी को जल्द से जल्द अपना स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है। डीपीओ ललिता कुमारी ने कहा कि इस केन्द्र को बनाने के लिए साल 2018-2019 में ही सभी परियोजनाओं को राशि उपलब्ध करा दी गयी थी। इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। ऐसे में सभी सीडीपीओ अपना स्पष्टीकरण दें। जिसे पटना निदेशालय भेजा जा सके। बतादें कि जिले में 4-11 जुलाई तक स्वस्थ भारत प्रेरक, टाटा ट्रस्ट व राष्ट्रीय पोषण मिशन के जिलापरियोजना सहायक ने मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र का भौतिक सत्यापन किया था। इसमें पाया गया कि इन दस परियोजनाओं में अभी तक मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया है। सरैया, कुढ़नी, मड़वन, पारू, बरुराज, बोचहां, कटरा, सकरा, मीनापुर व कांटी सीडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें