Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsExplained how to treat infected patient with rescue

बचाव के साथ संक्रमित मरीज के इलाज का तरीका बताया

कोरोना को मात देने के लिए लगातार दूसरे दिन मंगलवार को एसकेएमसीएच के एमसीएच भवन परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 7 April 2020 06:26 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना को मात देने के लिए लगातार दूसरे दिन मंगलवार को एसकेएमसीएच के एमसीएच भवन परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें डॉक्टर, पारामेडिकल स्टाफ, नर्स व सफाई कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज और उसकी देखभाल करने के साथ खुद की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गयी। दूसरे दिन कर्मियों को बचाव के साथ तीसरे तल्ले पर लिफ्ट के जरिए कोरोना पॉजिटिव मरीज व सीरियस संदिग्ध को ले जाने के तरीकों के बारे में बताया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि कैसे पॉजिटिव के संपर्क पर आने पर कोरोना का संक्रमण हो सकता है। मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. भगवान दास ने बताया कि इस ड्रिल का महत्व अस्पताल के मेडिकल स्टाफ को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार करना था। कई तरह की तकनीकी प्रक्रियाओं को बताना जरूरी था। मौके पर डॉ. मजहर एकबाल जहिदी, डॉ. आरोही कुमार, डॉ. मिलन, डॉ. पूनम समेत कई डॉक्टर व कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें