बचाव के साथ संक्रमित मरीज के इलाज का तरीका बताया
कोरोना को मात देने के लिए लगातार दूसरे दिन मंगलवार को एसकेएमसीएच के एमसीएच भवन परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया...
कोरोना को मात देने के लिए लगातार दूसरे दिन मंगलवार को एसकेएमसीएच के एमसीएच भवन परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें डॉक्टर, पारामेडिकल स्टाफ, नर्स व सफाई कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज और उसकी देखभाल करने के साथ खुद की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गयी। दूसरे दिन कर्मियों को बचाव के साथ तीसरे तल्ले पर लिफ्ट के जरिए कोरोना पॉजिटिव मरीज व सीरियस संदिग्ध को ले जाने के तरीकों के बारे में बताया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि कैसे पॉजिटिव के संपर्क पर आने पर कोरोना का संक्रमण हो सकता है। मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. भगवान दास ने बताया कि इस ड्रिल का महत्व अस्पताल के मेडिकल स्टाफ को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार करना था। कई तरह की तकनीकी प्रक्रियाओं को बताना जरूरी था। मौके पर डॉ. मजहर एकबाल जहिदी, डॉ. आरोही कुमार, डॉ. मिलन, डॉ. पूनम समेत कई डॉक्टर व कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।