कार्यपालक सहायकों का नियोजन जल्द
शिक्षा विभाग समेत विभिन्न कार्यालयों में कार्यपालक सहायक की बहाली होगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पैनल निर्माण के लिए 30 सितम्बर तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते...
शिक्षा विभाग समेत विभिन्न कार्यालयों में कार्यपालक सहायक की बहाली होगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पैनल निर्माण के लिए 30 सितम्बर तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन ऑनलाइन करना है। बिहार लोक सेवाओं के अधिकार व बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार से संबंधित कार्य को बेहतर ढंग से करने के लिए और जिले के अन्य कार्यालयों में आवश्यकता के आधार पर कार्यपालक सहायक की बहाली को मंजूरी मिली है। ऑनलाइन आवेदन के आधार पर डीएम की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा पैनत तैयार किया जाएगा। इस पैनल के तहत आरक्षण रोस्टर के आधार पर नियोजन होगा। जिला स्थापना उपसमाहर्ता ने निर्देश जारी किया है।
एक साल के लिए अनुबंध के आधार पर होगा नियोजन: नियोजन पाने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिमाह कुल 11,345 रुपये मानदेय मिलना है। इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक रखी गई है मगर अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर की जानकारी होनी चाहिए। यही नहीं विभिन्न तरह के हार्डवेयर भी अभ्यर्थियों के पास होने चाहिए, जिसका उपयोग उन्हें नियोजन कार्यालय में करना है। कम्प्यूटर हार्डवेयर के लिए अभ्यर्थियों को अलग से कोई राशि नहीं मिलनी है। यह बहाली एक साल को अनुबंध के आधार पर होगी। पैनल की वैद्यता तीन साल तक रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।