Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsEx-MPs met family members of flood victims

बाढ़ के पानी डूबने वालों के परिजनों से मिले पूर्व सांसद

सीतामढ़ी के पूर्व सांसद डॉ. अर्जुन राय ने शनिवार को औराई में आयी बाढ़ के पानी में डूबे लोगों के परिजनों से मुलाकात की। उनके घर पहुंचे पूर्व सांसद ने परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने भदई,...

हिन्दुस्तान टीम मुजफ्फरपुरSat, 10 Aug 2019 10:29 PM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी के पूर्व सांसद डॉ. अर्जुन राय ने शनिवार को औराई में आयी बाढ़ के पानी में डूबे लोगों के परिजनों से मुलाकात की। उनके घर पहुंचे पूर्व सांसद ने परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने भदई, अमनौर, बेदौल, बसंत समेत कई गांव में जाकर बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार की ओर से मिलने वाली हर संभव सहायता उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। पहली सोमवारी की अहले सुबह बेदौल में जलबोझी के दौरान दो बच्चियों की बागमती की तेज धारा में बहने से मौत हो गई थी। उनका शव अब तक नहीं मिलने पर परिजनों ने उसकी बरामदगी की गुहार लगायी। पूर्व सांसद ने डीएम से बात कर पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता मुहैया कराने की मांग की। मौके पर हरिश्चंद्र राय, रवीन्द्र मंडल, गणेश राय आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें