Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरEPFO Pensioners Can Now Obtain Life Certificates from Home via India Post Payment Bank

घर बैठे ही ईपीएफओ पेंशनर्स जमा कर सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र

मुजफ्फरपुर में, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पेंशनर्स अब घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। इसके लिए उन्होंने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के साथ सहयोग किया है। पेंशनर्स को एक बार बैंक जाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 28 Oct 2024 10:16 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़े पेंशनर्स अब घर बैठे ही अपना जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। इसके लिए ईपीएफओ ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से टाई अप किया है। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त सह कार्यालय प्रभारी मनीष मणि ने बताया कि घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पेंशनर्स को केवल एक बार अपने नजदीकी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का कार्यालय जाना होगा। इसके लिए पेंशनर्स को 70 रुपये का भुगतान करना होगा। पेंशनर्स के ऑनलाइन अनुरोध पर आईपीपीबी के कर्मी आपके घर आएंगे। उनके जीवन प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को पूरी करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस सुविधा के शुरू होने से मुजफ्फरपुर ईपीएफओ से जुड़े 143110 पेंशनर्स को लाभ होगा। इसके अलावा पेंशनर्स को अतिरिक्त सुविधा के तौर पर किसी भी समय जीवन प्रमाण पत्र बनवाने की छूट दी गई है। ऐसे प्रमाण पत्र बनाए जाने की तिथि से पूरे एक साल के लिए वैध होंगे। इसके अलावा वे पूर्व की ही तरह नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर और मोबाईल ऐप के आधार आधारित फेस रिकाग्निशन सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें