Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरEngineering Students to Aid National Highway Development in Bihar

नेशनल हाईवे बनाने में मदद करेंगे एमआईटी के विद्यार्थी

मुजफ्फरपुर में, एमआईटी और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थी राष्ट्रीय हाईवे निर्माण में सहयोग करेंगे। एआईसीटीई और एनएचआईडीसीएल के बीच समझौते के तहत, छात्रों को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। यह सहयोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 12 Nov 2024 01:18 AM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नेशनल हाईवे को बनाने में एमआईटी और बिहार के दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थी मदद करेंगे। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) से समझौता किया है। एआईसीटीई के तहत आने वाले सभी इंजीनिरिंग कॉलेज राष्ट्रीय राजमार्ग को बनाने में तकनीकी सहयोग देंगे।

सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों के एमटेक और बीटेक करने वाले विद्यार्थियों को राजमार्ग विकास निगम में इंटर्नशिप करने का भी मौका मिलेगा। इसमें सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए ज्यादा अवसर रहेगा। एमआईटी के प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि एआईसीटीई के निर्देश के अनुसार एमआईटी के छात्रों को भी इस काम में लगाया जाएगा।

इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थी राजमार्ग बनाने में कौन सी नई तकनीक अपनाई जाए, इस पर अपनी राय देंगे। इसके अलावा इंटर्नशिप के दौरान उन्हें जो भी काम एनएचआईडीसीएल की ओर से दिया जाएगा उसे वे पूरा करेंगे। इंजीनियरिंग के छात्रों को पहली बार राजमार्ग के बनाने में सहयोग करने का मौका दिया जा रहा है। एमआईटी के शिक्षकों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के बनाने में सहयोग करने से इंजीनियरिंग के छात्रों का कौशल विकास भी होगा और उनके लिए आगे नौकरियों के अवसर भी बढ़ेंगे। एआईसीटीई ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम से यह करार पांच वर्षों के लिए किया है। वहीं, एनएचआईडीसीएल ने इंटर्नशिप करने वाले बीटेक और एमटेक के छात्रों के लिए एक पोर्टल भी लॉन्च किया है। इस पोर्टल के माध्यम से इंजीनियरिंग के छात्र आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें