Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरEncroachment removed from drain in Bella drainage from factories started

बेला में नाला से हटा अतिक्रमण, फैक्ट्रियों से पानी निकासी शुरू

बेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित आईडीपीएल के पास नाला पर अतिक्रमण कर खोली गई दुकानों व गैराज पर शुक्रवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। गुमटियों, गैराज व अन्य दुकानों को हटाकर खुदाई कराई गई। नाला चौड़ा बनने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 25 July 2020 03:32 AM
share Share

बेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित आईडीपीएल के पास नाला पर अतिक्रमण कर खोली गई दुकानों व गैराज पर शुक्रवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। गुमटियों, गैराज व अन्य दुकानों को हटाकर खुदाई कराई गई। नाला चौड़ा बनने से करीब 125 फैक्ट्रियों में पानी निकासी का रास्ता साफ हुआ। नगर निगम व बियाडा के अधिकारियों व उद्यमियों की देखरेख में वर्षों से जमी मिट्टी की खुदाई कर नाला को चौड़ा किया गया। इससे बेला में जमा पानी दिघरा चौर में जाने लगा।

उद्यमियों ने वर्षा नहीं होने पर 24 से 48 घंटे तक फैक्ट्रियों से पानी की निकासी का कयास लगाया है। उद्यमी भरत अग्रवाल ने बताया कि जलजमाव के कारण करीब 125 फैक्ट्रियों में बीते सोमवार से उत्पादन ठप है। लगातार पांच दिनों तक फैक्ट्री बंद होने से उद्यमियों को भारी क्षति उठानी पड़ रही है। इतने दिन कभी भी एक साथ सौ से अधिक फैक्ट्रियां बंद नहीं हुई हैं। जल निकासी के लिए लगातार अधिकारियों से फरियाद लगानी पड़ी। उद्यमी चितरंजन प्रसाद ने बताया कि आईडीपीएल के पास अतिक्रमण हटाकर जल निकासी का इंतजाम होने से बड़ी राहत मिली है। कई दिनों से मोटर पंप की मदद से पानी की निकासी की जा रही थी। इससे बेला को फायदा नहीं हो रहा था। अब 24 घंटे में बेला औद्योगिक क्षेत्र से पानी निकासी की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें