जल निकासी के लिए नाले से हटाया अतिक्रमण

नगर निगम बोर्ड की बैठक में जलजमाव, नाला सफाई, अतिक्रमण हटाने और सैनेटाइजेशन को लेकर हंगामा के बाद निगम प्रशासन ने कार्यों को लेकर सख्ती शुरू कर दी है। शुक्रवार को हाथी चौक से गोशाला रोड में नाले सफाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 8 Aug 2020 05:35 PM
share Share

नगर निगम बोर्ड की बैठक में जलजमाव, नाला सफाई, अतिक्रमण हटाने और सैनेटाइजेशन को लेकर हंगामा के बाद निगम प्रशासन ने कार्यों को लेकर सख्ती शुरू कर दी है। शुक्रवार को हाथी चौक से गोशाला रोड में नाले सफाई के साथ अतिक्रमण हटाया गया। कई शोरूम एवं दुकानों के आगे नाले पर ढाले गए स्लैब व सीढ़ियों को तोड़ा गया। फिर नाले की सफाई की गई। कच्चे नाले को भी कई जगह पर काटा गया। उधर, बीबीगंज, गोविंदपुरी, आनंदपुरी इलाके से जल निकासी के लिए अभियान शुरू किया गया। यहां जाम कल्वर्ट को तोड़ा गया।अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद ने बताया दोनों इलाके में सख्ती से कार्रवाई की गई है। इस कारण इलाके में जमा पानी निकलना शुरू हो गया है। साथ ही दोनों स्लुइस गेट पर लगे पंप से पानी निकालने की कार्रवाई को लेकर सख्ती से मॉनिटरिंग की जा रही है। बूढ़ी गंडक का जल स्तर में पहले से कमी आयी है। इसके और कम होने का इंतजार किया जा रहा है। इसके खुलने से कई इलाकों में राहत मिलेगी। इसके अतिरिक्त जगह-जगह पंप लगाए गए हैं और कुछ नये जगह पर लगाए भी जा रहे हैं। जिन इलाकों से ट्रैक्टर नहीं मिलने के कारण कूड़ा का उठाव नहीं होने की शिकायत मिली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें