Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरEncroachment and Traffic Jam Crisis in Saraiya Administrative Apathy

सरैया में नासूर बनता जा रहा अतिक्रमण और जाम

सरैया में अतिक्रमण और जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के चलते स्थानीय और बाहरी लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले साल अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 10 Nov 2024 06:07 PM
share Share

सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरैया में अतिक्रमण व जाम एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों के उदासीन रवैये के कारण सरैया के अलावा बाहर से आने-जाने वाले लोगों को समस्या झेलनी पड़ रही है। पिछले साल वार्ड पार्षदों के हस्तक्षेप के बाद अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया था। कार्यपालक पदाधिकारी ने एसडीएम पश्चिमी को पत्र भेजा था, जिसमें मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बलों की तैनाती करने की बात कही गई थी। एनएच 722 मुजफ्फरपुर-रेवा रोड, सरैया-मोतीपुर मार्ग एसएच 86 और वैशाली-मणिकपुर रोड पर अतिक्रमण के कारण निरंतर जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। उसके बाद कई बार रिमाइंडर कराया गया। बावजूद एक साल बाद अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किये जाने के कारण मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है।

नपं अब एसडीओ कार्यालय की तरफ से सहयोग नहीं मिलने के कारण पल्ला झाड़ रही है। कार्यपालक पदाधिकारी पूजा कुमारी ने बताया कि पूर्व में पत्र जारी किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दोबारा पत्र जारी किया जाएगा। वहीं, मुख्य पार्षद कुमारी अर्चना ने बताया कि पूर्व में भी कई बार पत्राचार किया गया था, लेकिन अतिक्रमण हटाने की दिशा में एसडीओ कार्यालय की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें